सेवा, समर्पण और संकल्प से साकार होगा आदि कर्मयोगी अभियान

ग्राम सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संदेश पढ़ा गया

कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी ग्राम सभा बैठक में रहे उपस्थित

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।  ग्राम सभा में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारी विभिन्न ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहे।

आदिवासी समाज का उत्थान महत्वपूर्ण

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय का संदेश (पाती) पढ़ा गया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारत स्वतंत्रता की हीरक जयंती के पश्चात अब अमृतकाल की ओर बढ़ रहा है और इस दौर में आदिवासी समाज का उत्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से ‘आदि कर्मयोगी अभियान‘ की शुरुआत की गई है।

विश्व का सबसे बड़ा अभियान

मुख्यमंत्री ने अपने पाती में जिक्र किया है कि यह केवल कोई योजना नहीं, बल्कि जनजातीय समाज के जमीनी नेतृत्व को उभारने और उन्हें सुशासन में सक्रिय भागीदारी का अवसर देने वाला विश्व का सबसे बड़ा अभियान है। इसके माध्यम से जनजातीय परंपराओं, संस्कृति और मूल्यों को सशक्त करते हुए पूरे देश में सुशासन और जनभागीदारी की नई मिसाल कायम होगी। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘आदि सेवा पर्व’ मनाया गया।

गांवों में अधोसंरचना विकास और कमिया को दूर करने का ठोस प्रयास

मुख्यमंत्री ने ग्राम सभा में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांवों में अधोसंरचना और विकास से जुड़ी कमियों (क्रिटिकल गैप) की पहचान करें और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उन्हें दूर करने के लिए ठोस कदम उठाएँ।

गांव ‘ट्राइबल विलेज विजन 2030 बनेगा

साय ने अपने पाती में उल्लेख किया है कि अभियान के अंतर्गत हर आदिवासी बहुल गांव ‘ट्राइबल विलेज विजन 2030’ और एक्शन प्लान तैयार होगा। साथ ही ‘आदि सेवा केंद्र’ स्थापित किए जाएंगे, जहां अधिकारी और ग्रामीण मिलकर गाँव की समस्याओं का समाधान करेंगे।

‘सेवा, समर्पण और संकल्प‘ का अभियान

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सेवा, समर्पण और संकल्प‘ पर आधारित यह अभियान सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मंत्र को साकार करेगा। यह अभियान पूर्वजों के बलिदान को नमन और विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।*जिले के 154 ग्रामों में अभियान

आदि कर्म योगी अभियान के तहत कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर व सोनहत विकासखंड के 154 जनजाति बहुल ग्राम में ग्राम विकास प्लान तैयार भी की जा रही है ताकि यहां निवासरत जनजाति परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। ग्राम सभा में बाल विवाह, नशामुक्त समाज के लिए संकल्प भी लिया गया।

शिक्षा गुणवत्ता पर होगा सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा के दौरान ‘मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान‘ का एजेंडा भी प्रस्तुत किया गया। इसके तहत 6 से 8 अक्टूबर के बीच जिले के सरकारी स्कूलों में सामाजिक अंकेक्षण होगा। इसमें समुदाय और अभिभावकों की मौजूदगी में बच्चों की पढ़ाई- लिखाई और सीखने-सिखाने की प्रक्रिया का आकलन किया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में बच्चों से 20 प्रश्न पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता जाँची जाएगी।

जिले के ग्राम सभाओं में जिला स्तरीय नियुक्त नोडल अधिकारी, ग्राम सरपंच, पंच, पंचायत सचिव, कोटवार व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Translate »