सौर ऊर्जा से रोशन हुआ अशोक सोनी का घर, बिजली बिल में आई भारी कमी
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना ने केवल बिजली बिल को कम कर रही है, बल्कि ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा दे रही है। योजना का लाभ उठाकर जिले के नागरिक मंहगे बिजली बिल से निजात पा रहे हैं, इससे उन्हें बहुत राहत मिल रही है। जिले के सरदार पटेल वार्ड निवासी श्री अशोक सोनी ने न सिर्फ अपने घर का बिजली खर्च कम किया है, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी एक प्रेरणा बन गए हैं। उन्होंने अपने मकान में 03 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित किया है। श्री सोनी ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने से पूर्व उन्हें प्रतिमाह 1800 से 2000 रुपये तक का बिजली बिल चुकाना पड़ता था, लेकिन अब सोलर पैनल लगने के बाद उनका मासिक बिल घटकर मात्र 200 से 300 रुपये ही रह गया है।
सोनी ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से उन्हें 01 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी भी प्राप्त हुई है, जिससे इस योजना को अपनाना और भी आसान हो गया। श्री सोनी ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना को आमजन के लिए एक बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि यह न केवल बिजली बिल के बोझ से राहत दिला रही है, बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आमजनों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दें। श्री सोनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब आम आदमी को भारी-भरकम बिजली बिल से मुक्ति मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण के साथ ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बड़ा योगदान होगा।