जीत बघेल का “सुन ले रानी”
छालीवुड में एक धमाकेदार एलबम आने वाला है, इस एलबम में नऐ तकनीक का भरपूर उपयोग किया गया है। गीत, संगीत रायपुर के कलाकारों ने ही दिया है |
सुन ले रानी एलबम में जीत बघेल लिड रोल में है ,जीत ने एलबम के बारे में बताते हुए कहा कि , इसमें गीत ,संगीत ,पिचराइज़्ज़ से अन्य पहलू पर ध्यान दिया जाय तो ,छत्तीसगढ़ के दरसक एकदम नया अनुभव करेंगे ।
बताते चले कि जीत बघेल ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे है। जिनका यह पहला एलबम है । कुछ दिनों के अंदर एलबम रिलीज़ होने वाली है, सब कुछ ठीक रहा तो , ज़ी मीडिया छत्तीसगढ़ के द्वारा एलबम को रिलीज करने की संभावना है।